Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

न्‍यूज चैनल ने ऑस्‍ट्रेलियन महिला सांसद के स्‍तन बड़े कर के दिखा दिए, सांसद ने उजागर की सचाई

georgie purcell

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (18:55 IST)
Photo source :  X (Twitter)
डीपफेक की इन दिनों बहुत चर्चा है। हाल ही में रश्मिका मंदाना के फोटो के साथ छेड़खानी की गई थी। यानि चेहरा बदलकर फोटो मार्फ्ड कर दिया जाता है। यह एक दो नहीं कई महिला एक्‍टर और मॉडल्‍स के साथ इन दिनों देखने को मिल रहा है। हालांकि किसी ने यह उम्‍मीद नहीं की थी कि ऑस्‍ट्रेलिया की किसी महिला नेता के साथ भी ऐसा हो सकता है। ऐसा अब एक ऑस्‍ट्रेलियन एमपी के साथ हुआ है।
दरअसल,एक न्‍यूज चैनल ग्राफिक्स डिपार्टमेंट ने सबसे छोटी उम्र की सांसद जॉर्जी परसेल के स्‍तन के आकार को बडा बनाकर दिखा दिया। जब ये फोटो वायरल हुई तो जॉर्जी परसेल ने असल फोटो दिखाकर चैनल के इस भद्दे काम की सचाई उजागर कर डाली।

बता दें कि जॉर्जी बत्तखों के शिकार पर प्रतिबंध को अस्वीकार करने के सरकार के फैसले की आलोचना कर रही थीं। उनके इस बयान के साथ उनकी एक तस्वीर को बुलेटिन शो पर चलाया गया, जिसमें उनके शरीर के भागों के साथ छेड़छाड़ हुई थी।

इस फोटो में महिला सांसद जॉर्जी परसेल के शरीर के मध्य भाग को काफी गलत तरह से उजागर किया गया था। इस हिस्‍से को उभार दिया गया। साथ ही महिला सांसद के सीने को भी तस्वीर में गलत तरह से पेश किया गया है।

क्या था मामला : विक्टोरियन उच्च सदन की सबसे छोटी उम्र की सांसद जॉर्जी परसेल की तस्वीर के साथ यह छेड़छाड़ हुई। जॉर्जी बत्तखों के शिकार पर प्रतिबंध को अस्वीकार करने के सरकार के फैसले की आलोचना कर रही थीं। उनके इस बयान के साथ उनकी एक तस्वीर को बुलेटिन शो पर चलाया गया, जिसमें उनके शरीर के भागों के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इस तस्वीर को लेकर बवाल मच गया। परसेल ने समाचार चैनल को फटकार लगाने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर अपनी ओरिजनल और छेड़छाड़ की गई फोटो को एक साथ पोस्ट किया। जॉर्जी का कहना था कि यह हादसा किसी मेल पॉलिटिशियन के साथ होता तो कैसा होता। यह ऑस्ट्रेलिया में महिला सांसदों के साथ होने वाले भेदभाव का प्रतीक है।

न्यूज चैनल ने मांगी माफी : तस्वीर पर बवाल होने के बाद न्यूज चैनल ने माफी मांगते हुए बताया कि यह फोटोशॉप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की गलती से हुआ है। नाइन मेलबर्न के समाचार निदेशक ह्यू नेलॉन ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे ग्राफिक्स विभाग ने इस स्टोरी के लिए जॉर्जी की एक तस्वीर निकाली थी जिसे हमें हमारे चैनल के मापदंडों के हिसाब से छोटा-बड़ा करना था। उस प्रक्रिया के दौरान, फोटोशॉप ने एक ऐसी तस्वीर बनाई जो मूल के सही नहीं थी। यह हमारे संपादकीय मानकों को पूरा नहीं करता और इसके लिए हम मिस परसेल से तहे दिल से माफी मांगते हैं।
Edited By Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

NCP नेता सुप्रिया सुले ने BJP पर लगाया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप