Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

म्यांमार की सेना ने माना रखाइन हिंसा में शामिल थे सैनिक

म्यांमार की सेना ने माना रखाइन हिंसा में शामिल थे सैनिक
यांगून , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (17:54 IST)
यांगून। म्यांमार की सेना ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसके सैनिक रखाइन प्रांत में भड़की हिंसा के दौरान रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या में शामिल थे। इससे पहले नवंबर में सेना ने ऐसे सभी आरोपों से इंकार कर दिया था। म्यांमार सेना की ओर से कल जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा बलों ने एक गांव में कुछ रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या की है।

हालांकि सेना ने केवल एक मामले में यह संलिप्तता स्वीकार की है। सेना के मुताबिक जांच में पाया गया है कि म्यांगदो के इन दीन गांव में 10 लोगों की हत्या में सुरक्षा बलों के चार जवान शामिल थे। सेना ने 18 दिसंबर को बताया था कि तटीय गांव इन दीन में एक कब्र से 10 कंकाल मिले हैं।

इन कंकालों के मामले की जांच की जाएगी। सेना की जांच रिपोर्ट अब सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गांववालों और सुरक्षा बलों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 10 आतंकवादियों की हत्या की। पिछले साल अगस्त में भड़की हिंसा के बाद से छ: लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान रखाइन से भागकर पड़ोसी देश बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं।

हिंसा के दौरान सामूहिक हत्याओं, बलात्कार और अत्याचार की दर्दनाक कहानियां सामने आई थीं। रोहिंग्या मुसलमानों का आरोप है कि सेना और स्थानीय बौद्धों ने मिलकर उनके गांव जला दिए और उन पर हमले किए जबकि सेना ने आम लोगों पर हमले करने के आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि उसने सिर्फ रोहिंग्या चरमपंथियों को निशाना बनाया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हनीप्रीत के मामले में सुनवाई 21 फरवरी तक स्थगित