Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर, एक दिन में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना का कहर, एक दिन में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा मामले
, शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (15:30 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार की मध्यरात्रि तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2 लाख 64 हजार 171 नए मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख 39 हजार 915 हो गई है।
 
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार इससे एक दिन पहले यहां पर संक्रमण के 2,80,273 नए मामले दर्ज किए थे। दक्षिण कोरोना में अत्यधिक संक्रामक के मामले ओमिक्रॉन संस्करण और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार के कारण आ रहे हैं।
 
यहां पर दर्ज किए गए नए मामलों में 48,673 सोल के हैं। इसके बाद ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में क्रमशः 71,525 और 14,281 मामले सामने आए हैं। यहां गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया।
गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या कुल 1, 29,624 या 49.1 प्रतिशत है। नए मामलों में से 68 विदेश से आए हुए लोगों से संबंधित है। इसके बाद विदेश से आए हुए मरीजों की कुल संख्या 31,117 हो गई है।
 
यहां पर गंभीर स्थिति में रहने वाले मरीजों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 134 कम 1,165 है। वहीं 339 लोगों की मौत के बाद इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,929 हो गई है। यहां मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कांग्रेस ने कसा तंज, इवेंट बनी महंगाई, पीएम मोदी रोज देते हैं गुड मॉर्निंग गिफ्ट