Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जापान में भारत-अमेरिका की मुलाकात, ट्रंप बढ़े हुए टैरिफ वापस लेने पर अड़े, मोदी ने दिया 'जय' का नया नारा

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2019 (07:37 IST)
ओसाका। जापान के ओसाका में चल रहे G-20 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात की है, लेकिन ट्रंप ने भारत से अमेरिकी प्रोडेक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस लेने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था।
 
 
डोनल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम महान दोस्त बन गए हैं और हमारे देश कभी भी करीब नहीं रहे हैं। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि हम मिलिट्री सहित कई क्षेत्रों में साथ काम करेंगे। हम आज व्यापार पर चर्चा करेंगे।’ वहीं, ट्रंप ने लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत पर कहा, 'मुझे याद है जब आपने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब कई गुट थे और वे एक-दूसरे से लड़ रहे थे और अब वे साथ हैं। यह आपकी और आपकी क्षमताओं के प्रति सम्मान है।'
 
 
पीएम मोदी के बाद अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिका के प्रोडक्टस पर बढ़ाए गए टैरिफ का मुद्दा छेड़ा। ट्रंप ने कहा कि भारत हमारे प्रोडक्ट्स पर बढ़ाए गए टैरिफ वापस ले। इससे पहले कल ट्रंप ने ट्वीट करके लिखा था, 'मैं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत कई साल से अमेरिका से बहुत अधिक शुल्क ले रहा है और हाल ही में उसने टैरिफ में और अधिक इजाफा किया है। इसे मंजूर नहीं किया जा सकता और टैरिफ को वापस लेना होगा।'
 
 
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हाल ही में भारत आए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा।' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें, इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है।
 
 
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये खुशी की बात है कि आपने (ट्रंप) लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचंड बहुमत मिलने पर मुझे फोन करके बधाई दी। मैं फिर एक बार आपको धन्यवाद देता हूं। कल आपकी एक चिट्ठी मिली। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत के प्रति जो आपका प्यार है, उसको आपने अभिव्यक्त किया है।'
 
 
जापान के ओसाका में चल रहे जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी और ट्रंप ने मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई देने पर धन्यवाद भी दिया। इतना ही नहीं ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने एक एकजुटता दिखाते हुए ‘जय’ कहा, जिसका मतलब जापान, भारत और अमेरिका था। (एजेंसी)
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

क्‍या है Cyclone Dana, क्‍या है इसका अर्थ और किसने रखा ये नाम?

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

આગળનો લેખ
Show comments