Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिकी सेना लगाएगी हवाई में एक अरब डॉलर की लागत से मिसाइल रक्षा राडार

अमेरिकी सेना लगाएगी हवाई में एक अरब डॉलर की लागत से मिसाइल रक्षा राडार
, बुधवार, 27 जून 2018 (10:56 IST)
होनोलुलु। अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया या अन्य किसी देश की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखने वाली मिसाइल रक्षा राडार प्रणाली हवाई में लगाना चाहती है। देश को मिसाइल हमलों से बचाने के लक्ष्य से लगाए जाने वाले इस राडार पर करीब एक अरब डॉलर का खर्च आएगा।


यह प्रणाली फर्जी और असली मिसाइलों में फर्क करने में सक्षम होगी। फिलहाल नकली मिसाइल दाग कर मिसाइल रक्षा प्रणालियों को गुमराह कर दूसरी मिसाइल से सटीक निशाना साधा जा सकता है।

हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर ब्रायन स्कात्ज का कहना है कि राडार अलास्का मिसाइलों को सटीक जानकारी प्रदान करेगा। अलास्का एक मिसाइल है, जिसका काम देश की ओर दागी गई मिसाइलों को बीच में ही नष्ट करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

विजय माल्या बोले, बैंक धोखाधड़ी करने वालों का पोस्टर बॉय बना, 13900 करोड़ की संपत्ति बेचकर चुकाएंगे कर्ज