न्यूयॉर्क। माइक्रोसॉफ्ट बड़े स्तर पर पुनर्गठन कर रहा है, जिसके तहत कंपनी के अपने वैश्विक वर्क फोर्स में करीब 3000 नौकरियों की कटौती करने की संभावना है।
सीएनबीसी ने बताया कि भारत में जन्में सत्या नडेला के नेतृत्व वाली कंपनी के पुनर्गठन के तहत होने वाली छंटनी में बिक्री विभाग पर सर्वाधिक असर पड़ेगा और करीब 3000 नौकरियों की कटौती की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं एवं भागीदारों को बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए ये बदलाव कर रही है।
सीएनबीसी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के अमेरिका में 71000 कर्मी हैं और विश्वभर में इनकी संख्या 1,21,000 है। (भाषा)