Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मेलबर्न में भीड़ में जानबूझकर घुसाई कार, 13 घायल

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (15:19 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में एक कार के पैदल यात्रियों की भीड़ में घुस जाने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार कार को जानबूझकर भीड़ में घुसाया गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन से टकराने के कारण लोग उछलकर दूर जा गिरे। ऐसा नहीं लगता कि लोगों को कुचलने वाले वाहन की गति धीमी करने की कोशिश की गई।
 
विक्टोरिया स्टेट पुलिस ने बताया कि उसने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े चार बजे भीड़ में जा घुसी। एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर किया गया है।
 
विक्टोरिया पुलिस के कमांडर रसेल बारेट ने कहा, 'हमने जो देखा, उसके आधार पर हमारा मानना है कि यह जानबूझकर किया गया। इस घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।' एंबुलेंस अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और चिकित्कसाकर्मी घायलों का उपचार कर रहे हैं। इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है।
 
स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने खबर दी कि प्री-स्कूल के एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उसके सिर में चोट लगी है।
 
स्काई ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि सफेद रंग की एक एसयूवी भीड़ में जा घुसी। वाहन में दो लोग सवार थे। वाहन की गति धीमी करने की कोई कोशिश नहीं की गई।
 
स्थानीय मीडिया में दिखाई गई फोटो में लंबी आस्तीन वाली टी शर्ट पहने एक व्यक्ति दिख रहा है जिसे कार से बाहर घसीटा जा रहा है। तस्वीरों में लाल रंग की चैक वाली कमीज पहने दाढ़ी वाला एक अन्य व्यक्ति भी दिख रहा है। उसके हथकड़ी लगी है और वह जमीन पर बैठा है।
 
पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास घटना की कोई तस्वीर है तो वे जांच में मदद करने के लिए एक क्लाउड एड्रेस पर उन्हें अपलोड करें।
 
मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3 एडब्ल्यू से एक प्रत्यक्षदर्शी स्यू ने कहा कि उसने लोगों की चीख पुकार सुनी। उसने एक सफेद कार देखी जिसने वहां हर किसी को रौंद दिया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी जॉन ने एबीसी रेडियो मेलबर्न को बताया कि उसने तेज गति से आती एक एसयूवी को देखा।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी में मेलबर्न के एक व्यस्त मॉल में एक कार ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : वाव सीट पर BJP और कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, उपचुनाव में इन चेहरों के बीच होगा मुकाबला

आप का दावा, माला पहनाने आए BJP कार्यकर्ताओं ने किया केजरीवाल पर हमला

कुछ नहीं बचता है! दिल्ली में सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ी बनवाई, घर-परिवार की बात की

RPSC ने रद्द की प्रतियोगी परीक्षा 2022, जानिए क्‍यों उठाया य‍ह कदम

कनाडा ने भारत के प्रत्यर्पण संबंधी 26 में से सिर्फ 5 अनुरोधों को माना

આગળનો લેખ
Show comments