सैन जुआन (प्यूर्टो रिको)। कैरेबियाई देश डोमिनिका में हाल में आए समुद्री तूफान मारिया से अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लापता हैं। द्वीप को इस संकट से उबरने के लिए पूरी दुनिया से मदद की जरूरत है।
प्रधानमंत्री रूज़वेल्ट स्केरिट ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि तूफान से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। द्वीप को इस संकट से उबरने के लिए पूरी दुनिया से मदद की जरूरत है।
पांचवीं श्रेणी का चक्रवाती तूफान मारिया सोमवार को डोमिनिका से टकाराया था। इस तूफ़ान के कारण सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है। पास के ही एंटिगा द्वीप से बात करते हुए स्केरिट ने कहा कि पिछले चौबीस घंटों में उन्होंने इस शक्तिशाली तूफ़ान से हुए नुकसान का जायज़ा लिया है।
तूफान के कारण लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है और पूरे द्वीप में बिजली सेवा बाधित हो गई है। इससे कैरेबियाई द्वीप में 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पूरे द्वीप की संचार व्यवस्था ठप हो गई है और हवाई अड्डे भी बंद है।
इस बीच प्यूर्टो रिको में प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर शरण लेने के लिए कहा है। मारिया के गुजरने के बाद यहां भारी बारिश और बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 90 वर्षों में यह सबसे बड़ा तूफान है। कैरेबियाई द्वीप में आए इस महीने का यह दूसरा सबसे बड़ा तूफान है। (वार्ता)