Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

और करानी पड़ी फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग

और करानी पड़ी फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग
, सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (15:20 IST)
अमस्टरडम। हाल ही में डच एयरलाइन की एक फ्लाइट में विचित्र घटना हुई। घटना के बाद दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट की उस वक्त विएना में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब एक यात्री के पादने की वजह से बाकी यात्री परेशान हो गए। 
 
बाद में, हवा में ही लड़ाई शुरू हो गई। यात्री ने कई न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाद रोकने से इनकार कर दिया। यह घटना ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी6902 की बजट फ्लाइट की है जहां दो डच लोगों ने अपने एक को-पैसेंजर को लेकर आपत्ति जताई जो गैस की समस्या से जूझ रहा था। 
 
यात्रियों का कहना है कि इस यात्री ने खुद को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं की। प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी शख्स गैस छोड़ता रहा। यह साफ नहीं हुआ कि वह यात्री किसी बीमारी से पीड़ित था या नहीं। लेकिन जब उसने पाद रोकने से इनकार कर दिया तो इसी बीच वहां लड़ाई छिड़ गई। 
 
इसके बाद पायलट ने विएना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट रोकने का निर्णय लिया। पायलट ने यात्रियों के हंगामा करने की शिकायत की और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ, पुलिस एयरक्राफ्ट के पास पहुंची और 4 लोगों को एयरक्राफ्ट से हटा दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना एक पैसेंजर के कारण हुई जो हवा पास कर रहा था और शिकायत के बाद भी खुद को काबू में रखने की कोशिश नहीं कर रहा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राहुल गांधी को लेकर शीला दीक्षित ने दिया यह बयान