Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आतंकी संगठन IS ने ली लंदन में चाकू से हमले की जिम्मेदारी

आतंकी संगठन IS ने ली लंदन में चाकू से हमले की जिम्मेदारी
, मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (00:00 IST)
लंदन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन के स्ट्रीथम हाई रोड पर चाकू हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला घायल हुए हैं।

आईएस से संबद्ध अमाक समाचार एजेंसी ने बताया कि संगठन ने लंदन के स्ट्रीथम हाई रोड पर चाकू हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला घायल हो गई। इससे पहले रिपोर्ट मिली थी कि हमलावर की पहचान आतंकवादी गतिविधियों के दोषी सुदेश अम्मान के रूप में की गई है, जिसे हाल ही में जेल से रिहा किया गया था।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रविवार 2 बजे सुदेश ने स्ट्रीथम हाई रोड में कई लोगों पर चाकू से हमला किया। संदिग्ध हमलावर को सशस्त्र अधिकारियों ने गोली मार दी। सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की कि हमलावर सुदेश वर्ष 2018 में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने और योजना बनाने सहित 13 आतंकवादी वारदातों में दोषी पाया गया था।

आरोपी को 3 साल की सजा काटने से पहले ही रिहा कर दिया गया था। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, हमले के समय पुलिस ने अम्मान पर नजर रखी हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

264 मैचों के बाद Team India को लगातार 2 मैचों में मिली जुर्माने की सजा