Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिका में केंटकी तूफान का कहर, 100 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में केंटकी तूफान का कहर, 100 से अधिक लोगों की मौत
, सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (10:57 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के केंटकी प्रांत में तूफान के कारण अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन वास्तविक आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है।
 
यह कहना है केंटकी प्रांत के गवर्नर एंडी बेशियर का। उन्होंने रविवार को सीएनएन न्यूज चैनल से कहा कि मैं जानता हूं कि हमने 80 से ज्यादा अपने नागरिकों को खो दिया है। यह संख्या 100 से अधिक हो सकती है। यह अब तक का सबसे विनाशकारी तूफान है।

 
उन्होंने बताया कि तूफान का दायरा कम से कम 227 मील (365 किलोमीटर) की रफ्तार से हवा चल रही। इसमें 200 मील का दायर केंटकी में था। ऐसे पूरे शहर नष्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी का गृहनगर जिसका आधा हिस्सा अब खड़ा नहीं है। इसका वर्णन करना कठिन है। मुझे पता है कि लोग दृश्य देख सकते हैं। इससे उबरने में समय लगेगा।
 
मेरा मतलब है कि आप लोगों की जांच करने के लिए घर-घर जाते हैं और देखते हैं कि वे ठीक हैं या नहीं? कोई दरवाजा नहीं हैं। सवाल यह है कि क्या हजारों-हजारों संरचनाओं के मलबे में है। मेरा मतलब है, यह विनाशकारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 350 नए केस दर्ज, ओमिक्रॉन से 38 लोग संक्रमित