टोरंटो। जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ कर दिया है। कंजरवेटिव पार्टी के नेता एरिन ओ टूले ने चुनाव नतीजे आने के पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली।
अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार, लिबरल पार्टी 157 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कंजरवेटिव पार्टी 122 सीटों पर आगे है। बहरहाल ट्रूडो का एक बार फिर चुना जाता तय माना जा रहा है।
भले ही लिबरल पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही हो लेकिन अभी भी वह बहुमत से काफी दूर है। ऐसे मे संसद में कानूनों को पारित कराने व सत्ता में बैठने के लिए उन्हें विपक्षी दलों का सहारा लेना होगा।