Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (10:51 IST)
judge kidnapped in Pakistan : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था के क्या हालात हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां एक जज को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बाद में जज को रिहा कर दिया गया। जानते हैं क्या है पूरा मामला। पाकिस्तान से खबर आई है कि यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हथियारबंद लोगों ने जिला और सत्र न्यायाधीश को ही किडनैप कर लिया।

ऐसे हुई किडनैपिंग : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिला और सत्र न्यायाधीश को बीते 27 अप्रैल को किडनैप किया गया था। जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक और डेरा इस्माइल (डीआई) खान जिले के पास हथियारबंद लोगों ने जज को किडनैप कर लिया था। जज के ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। मौके से गाड़ी भी बरामद कर ली गई। इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली थी।

जज को बाद में किया रिहा : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सरकार (केपीके) के प्रवक्ता ने सोमवार की सुबह जानकारी दी है कि अशांत क्षेत्र में हथियारबंद लोगों द्वारा अपहरण किए गए जज को कैद से रिहा कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि जज को बिना शर्त कैद से रिहा कर दिया गया है और वह सुरक्षित और स्वस्थ अवस्था में अपने घर पहुंच गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आतंकवाद से सफलतापूर्वक लड़ रही है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Share bazaar News: सप्ताह के प्रथम दिन शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 411 और निफ्टी 94 अंक उछला