Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जापान में 123 रोबोट को नौकरी से निकाला, लोगों ने की थी इस बात की शिकायत

जापान में 123 रोबोट को नौकरी से निकाला, लोगों ने की थी इस बात की शिकायत
, गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (11:07 IST)
जापान के एक होटल ने अपने मेहमानों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए 243 रोबोट्स को नौकरी पर रखा था लेकिन यह परेशानी का सबब बन गए। लोगों ने होटल प्रबंधन से कहा कि यह उनकी नींद में खलल डालते हैं। इस पर सख्‍त रूख अख्‍तियार करते हुए होटल प्रबंधन ने 123 रोबोट को नौकरी से निकाल दिया।
 
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, Henn-na नाम के इस होटल में रोबोट्स को काम पर रखा गया था। होटल का कहना है कि रोबोट्स को काम आसान करने के लिए रखा गया था लेकिन इन्होंने समस्या को और बढ़ा दिया।
 
ये रोबोट होटल में फ्रंट डेस्क, क्लिनर्स, पोर्टर्स और इन-रूम असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। इनके स्थान पर अब इनसानों को नौकरी पर रखा जा रहा है।
 
यह थी लोगों की समस्या: लोगों की शिकायत थी कि खर्राटे लेते ही रोबोट उन्हें जगा देते हैं। ऐसा रात में कई बार होता है। अगर रोबोट रिसेप्शन जैसी जगह बैठा हो तो वह आपके सामान्य सवालों का भी जवाब देने में नाकाम था। लोगों का कहना था कि रूम में मदद के लिए तैनात किए गए रोबोट सामान्य बातचीत और लाइट-एसी ऑपरेट करने में नाकाम रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

व्हाइट हाउस पर हमले की साजिश, युवक गिरफ्तार, एफबीआई की थी गतिविधियों पर नजर