Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जयशंकर का पाक पर परोक्ष हमला, कहा- मुंबई हमले के गुनहगार पांच सितारा आतिथ्य का उठा रहे आनंद

जयशंकर का पाक पर परोक्ष हमला, कहा- मुंबई हमले के गुनहगार पांच सितारा आतिथ्य का उठा रहे आनंद
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (22:41 IST)
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद को उचित ठहराने और उसका महिमामंडन करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। भारत ने संभवत: पाकिस्तान में छिपे दाऊद इब्राहीम का परोक्ष तौर पर हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार आपराधिक गिरोहों को केवल सरकार का संरक्षण ही नहीं मिल रहा बल्कि वे पांच सितारा आतिथ्य का आनंद उठा रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डिजिटल तरीके से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हमें आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले के लिए दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी होगी। इस लड़ाई में किंतु-परंतु नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता, न ही इसका गुणगान किया जा सकता है। सभी सदस्य राष्ट्रों को आतंकवाद से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं और समझौते का पालन करना चाहिए।
 
जयशंकर प्रस्ताव 1373 (2001) को अंगीकृत किए जाने के बाद '20 साल में आतंकवाद से लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा' विषय पर यूएनएससी की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस महीने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में भारत के अस्थायी सदस्य के तौर पर 2 साल के कार्यकाल की शुरुआत के बाद से मंत्री ने पहली बार संबोधित किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले का कांग्रेस विधायक ने किया सम्मान, बोले- योगी आदित्‍यनाथ देवतुल्य