Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इसराइल-हमास के बीच तेज हुई लड़ाई, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- लंबा चल सकता है संघर्ष...

इसराइल-हमास के बीच तेज हुई लड़ाई, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- लंबा चल सकता है संघर्ष...
, बुधवार, 12 मई 2021 (12:34 IST)
यरुशलम। इसराइल ने मंगलवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए। उसने 2 बहुमंजिला इमारतों 
को निशाना बनाया जिनके बारे में उसका मानना था कि उसका इस्तेमाल हमास के चरमपंथी करते थे और उनके ठिकानों में कम से कम 3 चरमपंथियों को मार गिराया। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले तेज करने का आह्वान किया जबकि गाजा के चरमपंथियों ने देर रात तक रॉकेट दागे जिससे घनी आबादी वाले तेल अवीव इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही।

वहीं फलस्तीन की ओर से इसराइल में भी लगातार रॉकेट हमले हुए। दोनों शत्रुओं के बीच 2014 के बाद से यह सबसे बड़ी लड़ाई है और इसके कम होने के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रॉकेट हमले में इसराइल में तीन महिलाओं की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। गाजा में 10 बच्चों समेत 32 फलस्तीनियों की मौत हो गई। 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इसराइल और हमास के बीच यह लड़ाई 2014 की गर्मियों में 50 दिन तक चले युद्ध से ज्यादा भयंकर है। यरुशलम में धार्मिक तनाव से पैदा हुई यह हिंसा विध्वंसक युद्ध की याद दिलाती है। गाजा में दिनभर इसराइली हवाई हमलों की आवाज सुनी गई और जिन इमारतों को निशाना बनाया गया, वहां से धुएं का गुबार उठता देखा गया।

राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में नेतन्याहू ने कहा कि हमास और छोटे इस्लामिक जिहादी चरमपंथी समूहों ने कीमत चुकाई है और मैं आपको यहां बता दूं कि वे अपनी आक्रामकता के लिए भारी कीमत चुकाएंगे।
उन्होंने दावा किया कि इसराइल ने दर्जनों चरमपंथियों को मार गिराया और उनके सैकड़ों ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा, इस अभियान में वक्त लगेगा। दृढ़ संकल्प, एकता और ताकत से हम इसराइल के नागरिकों की सुरक्षा बहाल करेंगे। वह एकता के प्रदर्शन के तौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज के साथ खड़े दिखाई दिए। गैंट्ज ने कहा, कई ठिकानों को निशाना बनाया जाना है। यह तो बस शुरुआत है।
ALSO READ: गाजा से इसराइल पर दागे गए सैकड़ों राकेट, भारतीय महिला की मौत
वहीं तनाव के और बढ़ने का संकेत देते हुए इसराइल ने सैन्य अभियान का दायरा बढ़ाने की बात कही है। सेना ने कहा कि वह गाजा सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रही है और रक्षामंत्री ने 5000 आरक्षित सैनिकों को वहां भेजने का आदेश दिया है। यह हिंसा ऐसे समय पर हो रही है जब रमजान चल रहा है।

आलोचकों का कहना है कि यरुशलम में और उसके आसपास इसराइली पुलिस की असंवेदनशीलता के कारण अशांति फैली। वहीं पूर्वी यरुशलम के पास शेख जर्रा में भी हिंसा के हालात बने, जहां बड़ी संख्या में फलस्तीनियों को यहूदी निवासियों द्वारा निकाले जाने का खतरा है।
ALSO READ: चाड के राष्ट्रपति की विद्रोहियों के हमले में मौत, 14 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित
गत सप्ताहांत अल अक्सा मस्जिद में झड़प हुई थी। चार दिनों तक इसराइली पुलिस ने फलस्तीनियों पर आंसूगैस के गोले और हथगोले दागे। सोमवार शाम से हमास ने गाजा से रॉकेट दागने शुरू कर दिए और यहां से तनाव बढ़ता चला गया।

हमास के निर्वासित नेता इस्माइल हानिएह ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि इसराइल पर इस हिंसा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, इसराइली अतिक्रमण के कारण यरुशलम में हिंसा हुई और इसकी लपटें गाजा तक पहुंच गईं।
ALSO READ: लाल सागर में यानबू बंदरगाह पर जहाज पर हमले की आशंका, धुआं उठता दिखा
फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गाजा में मृतकों की संख्या के बारे में नहीं बताया है लेकिन इस्लामिक जिहाद ने गाजा सिटी में एक अपार्टमेंट पर हुए हवाई हमले में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है जो उसकी सशस्त्र शाखा के वरिष्ठ सदस्य थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 बच्चे और एक महिला भी मारी गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में कोरोना की तीसरी लहर का कितना खतरा और कैसे होगा मुकाबला,एक्सपर्ट से जानिए