Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आईएस से संबंधित भारतीय मूल की महिला समेत दो गिरफ्तार

आईएस से संबंधित भारतीय मूल की महिला समेत दो गिरफ्तार
, सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (17:53 IST)
जोहानसबर्ग। भारतीय मूल की एक 27 वर्षीय महिला और उसके साथी को एक ब्रिटिश दंपति के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की विशेष पुलिस इकाई हॉक्स के मुताबिक, महिला और उसके साथी पर आईएसआईएस से संबंध रखने का भी आरोप है।


केपटाउन के रहने वाले लापता दंपति का नाम अधिकारियों ने जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि क्वाजुलु-नटाल के व्रीहीड में बिवाने बांध के पास 12 फरवरी को उनका अपहरण किया गया। फातिमा पटेल और सैफीदीन असलम डेल वेच्चिओ पर डकैती और चोरी का भी आरोप है।

इन लोगों ने दंपत्ति के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आभूषण खरीदने, कैंप के लिए उपकरण और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने के लिए किया था। यह सामान बाद में एक सुदूरवर्ती जगह पाया गया जहां आईएसआईएस का झंडा लहरा रहा था।

हॉक्स के प्रवक्ता ब्रिगेडियर हंगवानी मुलाउड्जी ने कहा कि पटेल और उसके साथी की निगरानी के दौरान ऐसी जानकारियां सामने आईं कि केपटाउन से लापता हुए ब्रिटिश दंपति के अपहरण से उनका कथित संबंध है।

पुलिस ने इस बारे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया है और कहा कि मामले में दोनों की तलाश जारी है। उनकी गाड़ी उस जगह से करीब 300 किलोमीटर दूर मिली है जहां उन्हें नौ फरवरी को आखिरी बार देखा गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वैश्विक तेजी से चमका सोना, चांदी हुई महंगी