Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राजनैतिक संकट के बीच भी भारतीय टीम का पाकिस्तान में हुआ जोर शोर से स्वागत

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (15:25 IST)
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद जहां पूरा पाकिस्तान जल रहा है तो वहीं भारत के ब्रिज खिलाड़ियों का लाहौर के पांच सितारा होटल में राजसी सत्कार हुआ।भारत की 32 सदस्यीय ब्रिज टीम में समाजसेवी और एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर की पत्नी किरण नाडर और अनुभवी राजेश्वर तिवारी भी शामिल हैं।

दुनिया भर में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं सहित एशियाई खेलों में भी हिस्सा लेने वाले राजेश्वर उस टीम का हिस्सा थे जिसने एशियाई ब्रिज महासंघ और मिडिल ईस्ट चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने प्रतियोगिता में दांव पर लगे चारों स्वर्ण पदक जीतकर सूपड़ा साफ किया।

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा फैली है और ऐसे में भारतीय टीम के नर्वस होने की आशंका थी लेकिन तिवारी ने पीटीआई को बताया कि आयोजकों ने सुनिश्चित किया है कि वे पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें।तिवारी ने कहा, ‘‘वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान में प्रवेश के बाद से ही उन्होंने हमारा विशेष ख्याल रखा है। पाकिस्तान ब्रिज महासंघ के अध्यक्ष हमारा स्वागत करने सीमा पर आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता शीर्ष स्तर की नहीं थी लेकिन मेहमाननवाजी के मामले में हमने जिन भी विदेशी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है उनमें यह सर्वश्रेष्ठ अनुभव था।’’तिवारी ने अमृतसर हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले पीटीआई से कहा, ‘‘भारत में हमें भी अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है लेकिन जब वे यहां आएंगे तो हमारे लिए उनकी बराबरी करना मुश्किल होगा।’’

भारतीय दल चार मई को लाहौर पहुंचा था और अधिकांश सदस्य रविवार को स्वदेश लौटे। किरण नाडर सहित सात लोग शनिवार को भारत लौट आए थे।इमरान की गिरफ्तारी के बाद भारतीय टीम को होटल में ही रहने को कहा गया था लेकिन इससे पहले तिवारी और टीम के सदस्य लाहौर में कई जगह घूमे।मेजबान पाकिस्तान और भारत के अलावा प्रतियोगिता में यूएई, जोर्डन, बांग्लादेश और फलस्तीन की टीमों ने हिस्सा लिया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

આગળનો લેખ
Show comments