Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

America में भारतीय मूल के बुजुर्ग की हत्या, किराए से कमरा लेने पर हुआ विवाद

America में भारतीय मूल के बुजुर्ग की हत्या, किराए से कमरा लेने पर हुआ विवाद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वॉशिंगटन , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
Murder of an elderly Indian origin man in America : अमेरिका के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं।
 
शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हंट्सविले के एक टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएएफएफ टीवी ने बताया कि शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी के अनुसार, 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को पटेल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था, तो उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Share Market : सेंसेक्स 227 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही तेजी