चार्ल्सटन (अमेरिका)। कई प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली की साख अच्छी है और अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए उनमें नेतृत्व की क्षमता है।हेली पूर्व में साउथ कैरोलाइना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं और वह तीसरी ऐसी भारतीय अमेरिकी हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की भारतवंशी नेता हेली (51) ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए बुधवार को औपचारिक रूप से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी। इसके साथ ही, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले खुद को एक युवा और नए विकल्प के रूप में पेश किया है।
इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा, साउथ कैरोलाइना के गवर्नर के तौर पर निक्की हेली की साख अच्छी है और उन्हें संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत के तौर पर विदेश नीति का अनुभव भी है।
हेली पूर्व में साउथ कैरोलाइना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं और वह तीसरी ऐसी भारतीय अमेरिकी हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। इससे पहले बॉबी जिंदल ने 2016 में और कमला हैरिस ने 2020 में इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। हैरिस वर्तमान में देश की उपराष्ट्रपति हैं।
रंगास्वामी ने कहा, रिपब्लिकन पार्टी में भारतीय अमेरिकियों की प्रगति और डेमोक्रेटिक पार्टी में उन्हें दी जा रही अहमियत को देखकर खुशी होती है। साउथ कोलंबिया से राज वासुदेव करीब 30 साल से हेली को जानते हैं। उन्होंने कहा, वह (हेली) अधिकांश मध्यमार्गियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। वह चरमपंथी भी नहीं हैं। जिस तरह से उन्होंने साउथ कैरोलाइना का प्रतिनिधित्व किया, वह शानदार है।
वासुदेव और उनकी पत्नी दोनों ही हेली के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत के समय मौजूद थे। उन्होंने कहा, हमें उन पर विश्वास है। वह दिल की बहुत अच्छी हैं और बुद्धिमान हैं। हमारा मानना है कि वह दोनों पक्षों को साथ ला सकती हैं। वासुदेव ने कहा, मुझे लगता है कि वह देश के लिए अच्छा करेंगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)