Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा ने 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का पहना ताज

भारतीय-अमेरिकी मेडिकल छात्रा ने 'मिस इंडिया यूएसए 2023' का पहना ताज
वॉशिंगटन , सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (15:41 IST)
Rijul Maini : अमेरिका (USA) के मिशिगन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा रिजुल मैनी (Rijul Maini)  को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में 'मिस इंडिया यूएसए 2023' (Miss India USA 2023) का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता के दौरान मैसाचुसेट्स की स्नेहा नांबियार (Sneha Nambiar) ने 'मिसेज इंडिया यूएसए' (Sneha Nambiar) तथा पेंसिल्वेनिया की सलोनी राममोहन ने 'मिस टीन इंडिया यूएसए' का खिताब जीता।
 
भारत के बाहर लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता इस वर्ष अपना 41वां वर्षगांठ मना रही है। इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क स्थित भारतीय-अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने 'वर्ल्डवाइड पेजेंट्स' के बैनर तले की थी। 24 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी मैनी एक मेडिकल छात्रा और मॉडल हैं।
 
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे एक सर्जन बनना चाहती हैं और हर जगह महिलाओं के लिए एक रोल मॉलड के रूप में काम करने की इच्छा रखती हैं। इस प्रतियोगिता में वर्जीनिया की ग्रीष्मा भट को पहली उपविजेता और नॉर्थ कैरोलिना की इशिता पाई रायकर को दूसरी उपविजेता घोषित किया गया।
 
आयोजकों के मुताबिक 25 से अधिक राज्यों के 57 प्रतिभागियों ने 3 अलग-अलग प्रतियोगिताओं- 'मिस इंडिया यूएसए, मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए' में भाग लिया। तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों को एक ही समूह द्वारा आयोजित 'मिस-मिसेज-टीन इंडिया वर्ल्डवाइड' में भाग लेने के लिए सम्मानार्थ हवाई टिकट मिलेंगे। 'वर्ल्डवाइड पेजेंट्स' के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन ने कहा कि मैं वर्षों से समर्थन के लिए दुनियाभर में भारतीय समुदाय का बहुत आभारी हूं। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पन्नू मामला उठा लोकसभा में, कांग्रेस सांसद ने की यह मांग