लंदन। एक केले के लिए आपसे अगर 87 हजार रुपए मांगे जाएं तो आपको झटका लग सकता है। कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला ने दी है। बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी।
जब महिला ने ऑर्डर किया था तो सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था लेकिन जब सामान उनके घर भेजा गया तो उनके होश उड़ गए। आश्चर्य की बात है कि मात्र एक केले के लिए उनको 930 पाउंड यानी तकरीबन 87000 का बिल थमा दिया गया। अब ऑनलाइन कंपनी का कहना है कि बिल बनाते वक्त उनसे गलती हुई।
दरअसल बॉबी को सिर्फ एक केले के लिए 930.11 पाउंड यानी करीब 87,000 रुपए का बिल थमा दिया गया जिसकी कीमत आमतौर 11 पेंस है। बॉबी ने गलत बिल थमाए जाने की घटना ट्विटर पर शिकायती लहजे में जिक्र किया और उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उस पर आए बिल का ब्योरा शेयर किया तब ऑनलाइन कंपनी ने अपनी गलती मानी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे ऑनलाइन खरीदा सामान मिला। एक केले के लिए मुझसे 930.11 चार्ज किए गए? ' वहीं सुपरमार्केट चेन ने उनसे माफी मांगी है और कहा कि बिल बनाने में उनसे गलती हुई है।