Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ट्रंप का अहम बयान, कहा- चीन के साथ व्यापार समझौता अभी भी बरकरार

ट्रंप का अहम बयान, कहा- चीन के साथ व्यापार समझौता अभी भी बरकरार
, मंगलवार, 23 जून 2020 (12:12 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है कि चीन के साथ किया गया शुरुआती व्यापार समझौता अभी बरकरार है। हालांकि इससे पहले व्हाइट हाउस के एक शीर्ष सलाहकार की टिप्पणी से ऐसा लगा था कि समझौते का कोई मतलब नहीं रह गया है जिससे सोमवार को बाजार सहम गए।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि चीन के साथ व्यापार समझौता पूरी तरह से बरकरार है। उम्मीद है कि वे इस समझौते की शर्तों को निभाएंगे। अमेरिका का ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने में नाकाम रहने को लेकर चीन की कड़ी आलोचना करता रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप इस महामारी के फैलने के लिए चीन को दोषी ठहरा चुके हैं। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे सहयोग को लेकर संदेह बढ़ने लगा था।
 
वहीं व्हाइट हाउस में व्यापार और विनिर्माण नीति के निदेशक पीटर नावारो ने फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था कि यह समाप्त हो चुका है। उनसे चीन के साथ हुए व्यापार समझौते को लेकर सवाल पूछा गया था।
हालांकि बाद में एसोसिएटेड प्रेस द्वारा पूछे जाने पर नावारो ने कहा कि उनकी टिप्पणी को संदर्भ से हटकर लिया गया है, उनके कथन का व्यापार समझौते से कोई लेना देना-नहीं है। अमेरिका और चीन के बीच जनवरी में शुल्क को लेकर बढ़े तनाव के बीच व्यापार क्षेत्र में अंतरिम समझौता हुआ था। तब चीन ने अमेरिका के कई उत्पादों को खरीदने पर सहमति जताई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Major dhan singh thapa: शहीद मानकर जि‍सका अंतिम संस्‍कार कर दिया था, वो मौत को चकमा देकर देश लौट आया