Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कैलिफोर्निया के बार में हुई गोलीबारी, 13 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

कैलिफोर्निया के बार में हुई गोलीबारी, 13 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर
, शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (09:34 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित थाउजंड ओक्स शहर में कॉलेज छात्रों के बीच मशहूर भीड़भाड़ वाले डांस बार में एक हमलावर की गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत 13 लोगों की मौत हो गई।


यह घटना अमेरिका में गोलीबारी की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है। काले कोट पहने हमलावर ने बार के अंदर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले में कई लोग घायल हुए। हालांकि लॉस एंजिलिस के बाहरी क्षेत्र में स्थित बॉर्डरलाइन बार एंड ग्रिल के अंदर हमलावर भी मृत पाया गया। बहरहाल अभी यह साफ नहीं है कि उसे अधिकारियों ने मार गिराया या उसने खुद को गोली मारी।

अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक बार में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान एक पूर्व अमेरिकी सैनिक के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक बार में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाला व्यक्ति 28 वर्षीय पूर्व मरीन सैनिक इयान डेविड लोंग था। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हमलावर डेविड लोंग अवसाद से पीड़ित था। डेविड लोंग अपनी मां कॉलेन लोंग के साथ कैलिफोर्निया के न्यूबरी पार्क में रहता था।

न्यूबरी पार्क घटनास्थल बार्डरलाइन बार एंड ग्रिल से 6.4 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि डेविड लोंग ने इस वर्ष अप्रैल में अपने घर में हंगामा कर दिया था, जिसके कारण पुलिस को बुलाना पड़ा था। उस समय डेविड लोंग के मानसिक स्वास्थ्य की जांच करने वाले मनोवैज्ञानिकों के अनुसार वह एक प्रकार की मानसिक बीमारी से पीड़ित था। वेंटूरा काउंटी शेरिफ जेफ डीन ने इस घटना को 'भयावह' बताया है।

उन्होंने कहा, वहां का दृश्य बहुत भयावह है। चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा है। मैं करीब नहीं जाना चाहता और ना ही घटनास्थल पर किसी चीज से छेड़छाड़ करना चाहता हूं, क्योंकि मैं संभावित जांच को प्रभावित नहीं करना चाहता। उन्होंने बताया कि हमलावर की मंशा और पहचान की जा रही है, हालांकि जांचकर्ताओं को बार के अंदर किसी तरह का राइफल नहीं मिला।

उन्होंने कहा, अब तक हमें यही ज्ञात है कि सिर्फ एक बंदूक थी, लेकिन इस जानकारी में बदलाव आ सकता है क्योंकि हम इमारत की गहन छानबीन कर रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें कैलिफोर्निया में हुई इस खौफनाक गोलीबारी की जानकारी मिली। उन्होंने कहा, कानून लागू करने वाली एजेंसी के अधिकारी और फर्स्ट रेस्पॉन्डर के अधिकारी तथा एफबीआई घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस वक्त तक 13 लोगों के मरने की रिपोर्ट है। बार पहुंचने वाले पुलिस अधिकारी के साथ हमलावर भी मारा गया है।

हमले पर बोले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप : बार में हमले पर राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कई ट्वीट कर कहा, पुलिस ने बहुत बहादुरी दिखाई। कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल घटना के महज तीन मिनट के अंदर वहां मौजूद थी। बार के अंदर जाने वाले पहले अधिकारी को कई गोलियां लगीं। उस शेरिफ सार्जंट ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ईश्वर सभी पीड़ितों और उनके परिवारों का भला करे। कानून लागू करने वाली एजेंसियों का शुक्रिया। अमेरिका में दो सप्ताह से भी कम समय के अंदर भीषण गोलीबारी की यह दूसरी घटना है।

उन्होंने बताया, हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि इसका आतंकवाद से कोई संबंध है। जैसा कि आप जानते हैं कि जांच चल रही है और जितनी जल्द जानकारी मिलेगी, उतनी जल्द हम यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि संदिग्ध कौन है और इस खौफनाक घटना के पीछे उसकी मंशा क्या है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भाजपा की 'सबरीमाला सुरक्षा रथ यात्रा' के जबाव में कांग्रेस की 'पदयात्रा'