Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वियतनाम में पेट्रोल टैंकर में आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

वियतनाम में पेट्रोल टैंकर में आग, 6 लोगों की मौत, कई घायल
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (11:32 IST)
हनोई। वियतनाम के दक्षिण में स्थित बिन्ह फुओक प्रांत में गुरुवार सुबह एक पेट्रोल टैंक ट्रक में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 6 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।


स्थानीय मीडिया के हवाले के अनुसार बिन्ह फुओक प्रांत के चोन थांह जिले में हुई इस घटना में टैंकर में आग तब लगी जब वह पत्थर लादकर ले जा रहे एक तिपहिया वाहन से वाहन टकरा गया। टक्कर होने के बाद टैंकर उछलकर फुटपाथ पर चढ़ गया और बिजली के खंभे से टकराने से उसमें आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके बाद टैंकर का पेट्रोल पूरी सड़क पर फैल गया और बाद में इसमें आग लग गई। आग की चपेट में सड़क किनारे स्थित 16 घर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए तथा उसमें सोए लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना की जांच कर रही प्रांतीय पुलिस ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस वर्ष के पहले 10 महीनों में वियतनाम में लगभग 3,770 आग और विस्फोट की घटनाएं हुईं जिसमें 91 लोगों की मौत हो गई तथा 235 अन्य घायल हो गए। इन घटनाओं में 1,600 अरब वियतनामी डोंग यानी 6.95 करोड़ अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चुनाव प्रचार अभियान ने पकड़ा जोर, योगी और हेमा के साथ सेल्फी लेने की होड़