Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली में नए संसद भवन में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां

दिल्ली में नए संसद भवन में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां
, शनिवार, 21 मई 2022 (21:24 IST)
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली में नए संसद भवन में शनिवार दोपहर मामूली आग लग गई। आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मिली और दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान इमारत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कपड़े में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि यह मामूली आग थी और संसद परिसर के अंदर मौजूद दमकल कर्मियों ने दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी संसद भवन के नजदीक सेंट्रल विस्टा परियोजना में कार्यरत मजदूरों के लिए बनाए गए तीन अस्थाई आश्रयस्थल में भी आग लग गई थी।

पिछले साल एक दिसंबर को भी संसद भवन के कमरा संख्या 59 में मामूली आग लगी थी जिससे कंप्यूटर, कुर्सी और मेज को नुकसान हुआ था।(भाषा) 
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की घोषणा के बाद मोदी बोले- हमारे लिए जनता सबसे पहले