काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शिक्षा केन्द्र के एक्जाम सेंटर में शुक्रवार को भयंकर आत्मघाती बम विस्फोट हुआ। बम विस्फोट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से बम धमाकों की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
खबरों के अनुसार, यह हमला काज हायर एजुकेशन सेंटर पर हुआ है। आज यहां यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए मॉक टेस्ट होने वाला था। इसलिए स्टूडेंट्स की तादाद काफी ज्यादा थी। यह फिदायीन हमला था। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि रिपोर्टिंग के दौरान मानवीय संवेदनाओं ने हिलाकर रख दिया। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से बम धमाकों की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। स्कूल के आसपास शवों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है।