Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सावधान, फेसबुक नहीं चलाते तो भी आपका डेटा चुरा लेती है यह दिग्गज आईटी कंपनी, 23 एप्स करते हैं मदद

सावधान, फेसबुक नहीं चलाते तो भी आपका डेटा चुरा लेती है यह दिग्गज आईटी कंपनी, 23 एप्स करते हैं मदद
, शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (10:28 IST)
भले ही आप मोबाइल पर फेसबुक नहीं चलाते हो लेकिन फिर भी आपका सारा डेेटा यह कंपनी चुरा लेती है। इसके लिए वह 23 मोबाइल एप्स की मदद लेती है। 
 
ब्रिटेन की संस्था चैरिटी प्राइवेसी इंटरनेशनल ने जर्मनी में काओस कंप्यूटर कांग्रेस में एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें बताया गया है कि फेसबुक उन मोबाइल यूजर्स की सूचनाओं को चुरा रहा है जो उसका इस्तेमाल तक नहीं करते हैं। फेसबुक कई लोकप्रिय एप्स के जरिए यूजर्स का डेटा चुराता है।

संस्था ने इसके लिए 1 से 50 करोड़ बार इंस्टाल किए गए 34 एप की जांच की। इनमें से 23 एप यूजर्स का डेटा फेसबुक को देते हैं।
 
ज्यादातर एप डिवलेपिंग कंपनियां फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (एसडीके) का प्रयोग करती हैं। जितनी एप्स एसडीके के जरिए डेवलप हुई हैं, सभी फेसबुक से जुड़े हुए हैं। यूजर जितनी बार इन एप्स का इस्तेमाल करता है उतनी बार उसका डेटा फेसबुक तक पहुंचता है।
 
इस तरह आपके मोबाइल फोन में सेव किए गए नंबर, फोटो-वीडियो, ई-मेल्स और आप किन-किन वेबसाइट्स पर क्लिक करते हैं और कितनी देर तक देखते या देख चुके हैं इसकी जानकारी फेसबुक के पास है। फेसबुक को यह भी पता है कि आप किस तरह की क्या सर्च करते हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल