Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दो आतंकवादियों ने रची थी विमान को विस्फोट से उड़ाने की साजिश

दो आतंकवादियों ने रची थी विमान को विस्फोट से उड़ाने की साजिश
, शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (16:04 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामिक स्टेट के 2 आतंकवादी गत महीने सिडनी से प्रस्थान करने वाले एतिहाद एयरवेज के विमान पर देश का अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे।
 
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी के उपनगरों में 5 संपत्तियों पर पुलिस ने छापे मारे और 4 लोगों को गिरफ्तार किया। खालिद खयात और महमूद खयात पर आतंकवाद से संबंधित 2 अपराधों के आरोप लगाए गए हैं और पारामत्ता की स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया। एक अन्य व्यक्ति को सप्ताह के मध्य में रिहा कर दिया गया जबकि चौथा व्यक्ति अब भी हिरासत में है।
 
इन आतंकवादियों की योजना 15 जुलाई को विमान में विस्फोटक यंत्र लेकर जाने की थी लेकिन यह योजना नाकाम हो गई। दोनों आतंकवादियों को आतंकवादी हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
 
ऑस्ट्रेलिया के संघीय पुलिस उपायुक्त माइकल फेलन ने कहा कि खालिद खयात और महमूद खयात पर गुरुवार रात आतंकवाद संबंधी अपराधों के आरोप तय किए गए। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की एक खबर के मुताबिक पुलिस का आरोप है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी के निर्देशों पर यह आईईडी बनाया गया और इसे 15 जुलाई को सिडनी से रवाना होने वाले एतिहाद के विमान पर सवार होने वाले आरोपियों में से एक के भाई की बैठक में लगाया जाना था।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई को इस योजना का पता नहीं था। बहरहाल, हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और इसके बाद एक रासायनिक हमले की दूसरी योजना बनाई गई लेकिन बाद में उसे भी पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने बेचा टमाटर