Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आईएस के निशाने पर हो सकता है एफिल टॉवर

आईएस के निशाने पर हो सकता है एफिल टॉवर
, गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (22:55 IST)
पेरिस। एक नई रिपोर्ट से खुलासा है कि फ्रांस का एफिल टॉवर इस्लामिक स्टेट के उस सेल के निशाने पर हो सकता है जिसने बार्सिलोना पर हमला किया था। जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी।


आतंकवाद को लेकर एक शोध प्रकाशन सीटीसी सेंटिनल के अनुसंधानकर्ताओं फर्नांडो रीनारेस और कार्लो गार्सिया काल्वो की एक रिपोर्ट के अनुसार पेरिस की यात्रा के दौरान एक नष्ट किए गए ठिकाने से एक वीडियो पाए जाने के बाद एफिल टॉवर के चारों ओर एक सुरक्षात्मक दीवार स्थापित की गई।

आईएस के सेल ने अगस्त में बार्सिलोना के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लास रमब्लास और एक तटीय क्षेत्र पर हमला किया था जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी। जांचकर्ताओं के साथ साक्षात्कारों और अदालती दस्तावेजों पर आधारित इस रिपोर्ट के अनुसार सेल के सदस्यों ने हमले से पहले पेरिस की यात्रा की थी। वहां उन्होंने एक कैमरा खरीदा और एफिल टॉवर की फिल्म बनाई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जसप्रीत बुमराह के 'पंजे' ने अफ्रीकी शेरों को दबोचा