Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चीन के शिंजियांग में कांपी धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप

चीन के शिंजियांग में कांपी धरती, 5.1 तीव्रता का आया भूकंप
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (10:11 IST)
बीजिंग। चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक अक्सू क्षेत्र के वेंसु काउंटी में सुबह 7:58 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 41.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.85 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया।

खबरों के अनुसार, भूकंप का केंद्र चीन के साथ लगते ताजिकिस्तान की निकटतम सीमा से लगभग 82 किमी दूर था। भूकंप का झटका इतना तेज था कि शिंजियांग क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में भी इसे महसूस किया गया। भूकंप की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय अग्निशमन विभाग ने अपने दो वाहनों को 10 लोगों के साथ आपदा क्षेत्र में भेजा।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक अक्सू क्षेत्र के वेंसु काउंटी में सुबह 7:58 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

इससे पहले 23 फरवरी को चीन ने ताजिकिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा के पास 7.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी। चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया था कि शिंजियांग रीजन और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया।

तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण भारी तबाही मची है। दोनों देशों में अब तक 50 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं और घायलों की संख्या लाखों में है। बड़ी संख्या में इमारतें धराशायी हुई हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, चीन की लैब से फैला पूरी दुनिया में कोरोना, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा