Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भूकंप से दहला चीन, 12 लोगों की मौत, 122 घायल

भूकंप से दहला चीन, 12 लोगों की मौत, 122 घायल
, मंगलवार, 18 जून 2019 (10:32 IST)
बीजिंग। चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात और मंगलवार सुबह आए भूकंप के 2 शक्तिशाली झटकों से 12 लोगों की जान चली गई और 122 अन्य लोग घायल हुए हैं। प्रांतीय राजधानी चेंगडू में पूर्व चेतावनी प्रणाली ने भूकंप से करीब एक मिनट पहले ही अलार्म बजाना शुरू कर दिया था।

चीनी भूकंप केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता का पहला भूकंप सोमवार रात स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 55 मिनट पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया। मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.3 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया।

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ से एक राहतकर्मी ने कहा, 2 लोग फंसे हुए हैं, उनमें से एक गंभीर स्थिति में है। राहतकर्मी के अनुसार शुआंघे कस्बे में 4 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

ईबिन में लोगों ने बताया कि भूकंप के आधे घंटे बाद झटके भी महसूस किए गए। प्रांतीय राजधानी चेंगडू में पूर्व चेतावनी प्रणाली ने भूकंप से करीब एक मिनट पहले ही अलार्म बजाना शुरू कर दिया था। जब करीब एक मिनट की उलटी गिनती खत्म हुई तो भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।

शिन्हुआ के अनुसार आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन के प्रांतीय विभाग ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सिचुआन प्रांत में दमकल विभाग की 63 गाड़ियां और 302 बचावकर्मी मौके पर तैनात हैं। वहीं ईबिन में भी स्थानीय दमकल विभाग ने बचाव कार्य के लिए अपने दल भेजे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सांसद साध्वी प्रज्ञा को दिग्विजय ने फिर कहा आतंकवादी, पीएम मोदी पर भी कसा तंज