वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का एक सकारात्मक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने दूसरी बैठक की मांग की है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने बताया कि राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। यह बहुत ही सकारात्मक पत्र है। उन्होंने बताया कि संदेश से पता चलता है कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है। (भाषा)