Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप अब टि्वटर पर ब्लॉक नहीं कर सकेंगे फॉलोअर्स

बड़ा झटका, डोनाल्ड ट्रंप अब टि्वटर पर ब्लॉक नहीं कर सकेंगे फॉलोअर्स
, गुरुवार, 24 मई 2018 (11:53 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी संघीय अदालत ने गुरुवार को आदेश दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टि्वटर पर अपने फॉलोअर्स को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे ‘फर्स्ट अमेंडमेंट’ का उल्लंघन होता है। न्यूयॉर्क सदर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज नाओमी रीस बुचवाल्ड ने टि्वटर पर ट्रंप के सात फॉलोवर्स के समूह की याचिका पर यह फैसला सुनाया है।


याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने टि्वटर पर अपने संदेश देखने से उन्हें रोक दिया है और यह गैरकानूनी है। अदालत से इस बात पर विचार करने को कहा गया था कि ‘फर्स्ट अमेंडमेंट’ के दायरे में आने वाले सरकारी अधिकारी क्या टि्वटर अकाउंट पर किसी व्यक्ति को उसके राजनीतिक विचारों के आधार पर ब्लॉक कर सकता है, और सार्वजनिक पद पर बैठा व्यक्ति यदि अमेरिका का राष्ट्रपति है तो क्या यह विश्लेषण बदल जाता है।

बुचवाल्ड ने 75 पन्नों के अपने फैसले में कहा, दोनों सवालों का जवाब 'नहीं' है। हालांकि अमेरिकी न्याय विभाग ने अदालत के फैसले से असहमति जताई। विभाग के प्रवक्ता केरी कुपेक ने कहा, हम अदालत को पूरा सम्मान देते हुए कहना चाहते हैं कि उसके फैसले से हम सहमत नहीं हैं और अपने अगले कदमों पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिमाचल में भी निपाह वायरस का खौफ, चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत