Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेडरल रिजर्व काबू से बाहर, जेरोम पॉवेल को हटाने से किया इनकार

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- फेडरल रिजर्व काबू से बाहर, जेरोम पॉवेल को हटाने से किया इनकार
, शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (13:19 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्याज दर बढ़ाने के मामले में केंद्रीय बैंक नियंत्रण से बाहर हो गया है, हालांकि उन्होंने फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल को हटाने से इनकार किया है।


ट्रंप ने शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट आने से जुड़े सवाल के जवाब में गुरुवार को कहा, मुझे लगता है कि फेडरल रिजर्व नियंत्रण से बाहर हो गया है। मुझे लगता है कि वे जो कर रहे हैं, वह गलत है। ओबामा प्रशासन के कार्यकाल में उन्हें बहुत मदद मिली थी, क्योंकि उनकी रुचि बहुत कम थी। इस बीच, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 546 अंक, एसएंडपी500 करीब 2.1 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट 1.3 प्रतिशत गिर गया।

उन्होंने कहा, जब आप अर्थव्यवस्थाओं के बारे में बात करते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्‍था काफी बेहतर स्थिति में है। वास्तव में हम उच्च दर पर ब्याज का भुगतान कर रहे हैं, वे नहीं कर रहे। मुझे लगता है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने में बहुत ज्यादा कठोर रुख अपना रहा है। वे गलती कर रहे हैं। यह सही नहीं है।

उन्होंने कहा, बावजूद इसके हमारी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मेरी राय में इतना कठोर रुख जरूरी नहीं है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल को पद से हटाने से इनकार किया। उन्होंने कहा, नहीं, मैं उन्हें हटाने नहीं जा रहा हूं। मैं बस ब्याज दर बढ़ाने की बैंक की नीति से निराश हूं।

ट्रंप ने कहा कि बाजार में गिरावट देखी जा रही है। मैं समझता हूं कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर के साथ जो किया है, यह उसी के कारण है। डॉलर बहुत ज्यादा मजबूत हो गया है। लोग स्पष्ट तौर पर इस बारे में बहस कर सकते हैं कि डॉलर की मजबूती उन्हें पसंद है या नहीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मध्यप्रदेश में मोदी वर्सेस राहुल होगा चुनावी मुकाबला, पीएम को जवाब देने राहुल ने संभाली कमान