मनीला। फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है और 49 अन्य घायल हैं। एबीएस सीबीएन ने फिलीपींस के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। मेजर जनरल एडगार्ड अरेवलो ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों ने शेष 5 लापता सैनिकों के शव बरामद किए हैं जिसके बाद विमान हादसा के मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। मृतकों में 47 जवान और 3 नागरिक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि विमान हादसे में 49 जवान और 4 नागरिक घायल भी हुए हैं। इससे पहले जानकारी मिली थी कि दुर्घटना में 45 जवानों की मौत हो गई है और 42 अन्य जीवित बच गए हैं। फिलीपींस सेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान में 80 से अधिक लोग सवार थे। रविवार को हवाई पट्टी पर उतरने के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।(वार्ता)