Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Corona का कहर, यूरोप में 4100 और एशिया में 3400 मरे

Corona का कहर, यूरोप में 4100 और एशिया में 3400 मरे
, गुरुवार, 19 मार्च 2020 (20:08 IST)
पेरिस/ तेहरान/ काठमांडू। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 9000 के पार पहुंच गई। विभिन्न देशों के आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की गई है। गुरुवार तक कोरोना वायरस से कुल 9020 लोगों की मौत हुई। इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4134, जबकि एशिया में 3416 है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस से और 712 लोगों की मौत हुई और संक्रमित लोगों की संख्या 90293 है। यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है।

खबर के अनुसार, ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1284 हो गई है। देश में अभी तक कुल 18407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

खबर के अनुसार, स्पेन ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह 767 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल 17147 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। यह कल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा है।
webdunia

खबर के अनुसार, सरकारी टीवी पर न्यायिक प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माइल ने कहा कि ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई नववर्ष, नवरोज के अवसर पर 10000 कैदियों को माफी देंगे। ईरान ने देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यह कदम उठाया है।

लोगों को घरों से बाहर निकलने से हतोत्साहित करने के लिए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के. जहानपुर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वायरस से हर घंटे ईरान में 50 लोग संक्रमित हो रहे हैं और प्रत्येक 10 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने फिलहाल विदेश गए अपने निवासियों के देश वापसी पर रोक लगा दी है।

हालांकि राज्य ने अपने नागरिकों को वापस लौटने की अनुमति दे दी है। यूएई में अभी तक 113 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खबर के अनुसार, नेपाल ने गुरुवार को यूरोप, पश्चिम एशिया और जापान से आने वाले सभी यात्रियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह यात्रा प्रतिबंध शुक्रवार से 15 अप्रैल तक लागू रहेगा। यह प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू होगा जो इन देशों के रास्ते होते हुए नेपाल आना चाहते हैं। नेपाल सभी विदेशी नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल पिछले ही सप्ताह रद्द कर चुका है। यह आदेश फिलहाल 30 अप्रैल तक प्रभावी है। नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक मामले की पुष्टि हुई है।

खबर के अनुसार, पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय वाघा सीमा को 2 सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 341 मामलों की पुष्टि हुई है। खबर के अनुसार, जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 10999 हो गई है। यहां महज एक दिन में संक्रमण के 2801 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

रोग नियंत्रण संस्थान रॉबर्ट कोश इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 20 लोगों की मौत हुई है। खबर के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर श्रीलंका ने 25 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है। चुनाव आयोग के प्रमुख महिन्दा देशप्रिय ने बताया कि नई तारीख की घोषणा 25 मार्च के बाद की जाएगी और यह इस पर निर्भर करेगा कि वायरस से कितनी जल्दी निपटा जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में रेस्तरां बंद, 20 से अधिक लोगों को एकत्र होने पर रोक