Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Iran Israel Conflict: इजरायल पर हमले की तैयारी में ईरान, कहा, कोई बीच में न आए, अमेरिका में हाई अलर्ट

Israel Hamas war

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (13:05 IST)
file photo
Middle east tension: मिडल ईस्‍ट में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां इजरायल और गाजा के बीच पिछले 6 महीने से जंग जारी है तो वहीं अब एक नए युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी में है। ईरान ने यहां तक कह डाला है कि अमेरिका बीच में न आए। ईरान की धमकी के मद्देनजर इजरायल और अमेरिका हाई अलर्ट पर हैं। यहां तक कि इजरायल ने अपने फाइटर्स सोल्‍जर्स की छुट्टियां रद्द कर दी है।

दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर हमले की चेतावनी देते हुए अमेरिका को पीछे हटने को कहा है। ईरान का कहना है कि अमेरिका अलग हट जाए, क्योंकि वह सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले का बदला लेना चाहता है।

इस बीच मिडल ईस्ट में ईरान के मुख्य प्रतिनिधि हिजबुल्लाह ने इजरायल को युद्ध के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि हाल ही में इजरायल की तरफ से सीरिया में ईरान के वाणिज्‍य दूतावास पर हमले की खबर आई थी। इसके बाद मिडल ईस्‍ट में इन दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

इजरायन से दूर रहे अमेरिका : वाशिंगटन को लिखे एक मैसेज में ईरान ने अमेरिका को बेंजामिन नेतन्याहू के जाल में न फंसने की सलाह दी। ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा है—  अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए ताकि उस पर कोई आंच न आए। वहीं जवाब में अमेरिका ने ईरान से अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं करने को कहा, बता दें कि ये जानकारी जमशीदी की तरफ से दी गई है। वहीं ईरान की तरफ से भेजे गए कथित लिखित मैसेज पर अमेरिका ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिका में हाई अलर्ट : सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के संभावित हमले को लेकर और मिडल ईस्ट के तनाव को देखते हुए अमेरिका में हाई अलर्ट है। नेटवर्क ने एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए ये दावा किया है। एनबीसी ने दो अनाम अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल में होने वाले किसी भी संभावित हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन चिंतित है। वह खासकर नागरिकों से ज्यादा सैन्य या खुफिया लक्ष्यों को लेकर चिंतित हैं।

क्‍या कर रहा अमेरिका : ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन प्रशासन ने असामान्य कदम उठाते हुए ईरान को सीधे यह सूचित किया कि अमेरिका को दश्मिक में हुए हमले के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। इससे पता चलता है कि अमेरिका मिडल ईस्ट में अपनी सेना और ठिकानों पर हमले को रोकने की कोशिश कर रहा है

इस्लामिक रिपब्लिक का कहना है कि ईरान अपने कट्टर दुश्मन इजरायल को जवाब देने के लिए तैयार है, हालांकि कब, यह अभी साफ नहीं है। ये भी साफ नहीं है कि ईरान सीधे इज़रायल पर हमला करने की कोशिश करेगा या लेबनान स्थित हिजबुल्लाह जैसे अपने किसी प्रॉक्सी समूह के माध्यम से करवाएगा।

इजरायल में सोल्जर्स की छुट्टियां रद्द : बता दें कि दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हवाई हमले में दो जनरलों समेत करीब 7 ईरानी मारे गए थे, जबकि इज़रायल ने पिछले कुछ महीनों में सीरिया में ईरान से जुड़ी संपत्तियों को बार-बार निशाना बनाया है, लेकिन किसी ईरानी राजनयिक भवन पर हमला पहली बार देखा गया। इजरायल तब से ही हाई अलर्ट पर है और उसने अपने सोल्जर्स की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं और हवाई सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रविवार को जबलपुर से पीएम मोदी करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद, PM के रोड शो के जरिए भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन