चीन के कई रहस्य सामने नहीं आ पा रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी 20 में शामिल होने के लिए भारत नहीं गए। चीन की राजनीति हमेशा रहस्यमयी रही है। अब चीन के रक्षा मंत्री के गायब होने की अफवाहें इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई है। खबरें हैं कि चीनी राष्ट्रपति ने मिलिट्री एकता का आव्हान किया है।
चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू करीब दो हफ्तों से गायब हैं। किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं। अब सार्वजनिक जीवन में उनकी अनुपस्थिति को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं।
ली शांगफू को इस साल मार्च में वेई फेंगहे की जगह चीन का रक्षा मंत्री बनाया गया था, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस में केंद्रीय सैन्य आयोग से इस्तीफा दे दिया था।
यह चीन में दूसरी हाईप्रोफाइल गुमशुदगी है। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग भी जनता की नजरों से गायब रहे हैं।
जापान में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत रहम एमानुएल ने पिछले शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर बयान दिया था। Edited by: Sudhir Sharma