Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ट्रंप की चिट्ठी से खुश हुआ चीन...

ट्रंप की चिट्ठी से खुश हुआ चीन...
बीजिंग , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (08:06 IST)
बीजिंग। चीन ने शी चिनफिंग को लिखे गए पत्र के लिए शुक्रवार डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की और कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में परस्पर बातचीत की अद्वितीय भूमिका होती है।

चीन ने हालांकि इन बातों को खारिज कर दिया कि पदभार संभालने के बाद से अब तक अपने चीनी समकक्ष से बात नहीं करके अमेरिकी राष्ट्रपति ने शी की अनदेखी की।
 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से कहा, 'चीन को पत्र मिला है। चीन के राष्ट्रपति और लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं देने के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करते हैं।'
 
20 जनवरी को शपथ लेने के बाद से ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 18 देशों के नेताओं से बात की लेकिन शी से अब तक उन्होंने बात नहीं की तो क्या इसे अनदेखी समझा जाए लू से जब इस बारे में पूछा गया कि तो वह इस सवाल को टाल गए।
 
लू ने कहा कि इस तरह के सवाल पर मेरी टिप्पणी की कोई जरूरत नहीं है। चीन और अमेरिका के बीच परस्पर संवाद द्विपक्षीय संबंधों में अद्वितीय भूमिका निभाते हैं। ट्रंप ने शी को पत्र लिखा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ लेने के बाद शी ने उनको पत्र लिखा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस मरा सांप, सपा ने गले में लपेटा...