लंदन। ब्रिटेन में पहली बार एक हिन्दू महिला और उसकी यहूदी हमसफर ने समलैंगिक शादी की है और माना जा रहा है कि देश में यह अपने तरह का पहला समलैंगिक अंतरधार्मिक विवाह है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलावती मिस्त्री (48) और टेक्सास की रहने वाली मिरियम जेफरसन की मुलाकात करीब 20 साल पहले अमेरिका में एक पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण के दौरान हुई थी। दोनों पिछले सप्ताह शादी के बंधन में बंध गईं।
शादी समारोह के दौरान दुल्हनें पारंपरिक लाल और उजले रंग के लिबास में नजर आ रही थीं। इन दोनों ने फूलों की माला और एक ‘मंगलसूत्र’ पहन रखा था, जो किसी महिला के शादीशुदा होने का प्रतीक है।
'द इंडिपेंडेंट' ने खबर दी है कि मिस्त्री ने कई सालों तक अपनी लैंगिक पहचान छुपाए रखी और उन्होंने कहा कि एक एशियाई समलैंगिक महिला के रूप में मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था। युवावस्था से ही मिस्त्री जान गई थी कि वह समलैंगिक है लेकिन वह अपनी सांस्कृतिक परंपरा और धर्म के सम्मान के कारण अपने दोस्तों और परिवार को इसके बारे में बताने से डरती थी।
उन्होंने स्वीकार किया कि उनके साथी के प्रति उनके परिजनों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है। स्थानीय महिला पुजारी चंदा व्यास ने इन लोगों का विवाह संपन्न करवाया और कहा कि वह इस समारोह का हिस्सा बनकर खुश हैं। दोनों एक अंतरधार्मिक संगठन में काम करती हैं और दोनों ने इंग्लैड के लिसेस्टर के श्यूटनी आईवी रेस्तरां में शादी की।
जैफरसन ने बताया कि दोनों यहूदी रीति-रिवाज से पहले ही उसके गृहनगर टेक्सास के सेन एंतोनियो में शादी कर चुके हैं। शादी के बाद दंपति अमेरिका लौट जाएगा। (भाषा)