Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिका में BJP समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली, मोदी के प्रति जताया समर्थन

अमेरिका में BJP समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली, मोदी के प्रति जताया समर्थन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (12:24 IST)
BJP supporters in 20 cities in America: अमेरिका में 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' (ओएफबीजेपी-यूएसए) ने देश के 20 अलग-अलग शहरों में कार रैलियां निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल के प्रति अपनी समर्थन जताया और भारत के लोगों से आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से ज्यादा सीट दिलाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया।

 
400 से अधिक सीटों पर जीतता देखने के लिए बेहद उत्साहित : ओएफबीजेपी-यूएसए के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और राजग को 400 सीटों से अधिक सीटों पर जीतता देखने के लिए बेहद उत्साहित है। भारतीय अमेरिकी चाहते हैं कि राजग लोकसभा चुनाव में 'अब की बार 400 पार' का लक्ष्य हासिल करे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों में ऐसा उत्साह कभी नहीं देखा।

 
20 शहरों में समन्वित रूप से आयोजित कार रैलियां : ओएफबीजेपी-यूएसए के राष्ट्रीय महासचिव वासुदेव पटेल ने कहा कि समुदाय ने ओएफबीजेपी द्वारा पूर्वी तट से पश्चिमी तट और उत्तर से दक्षिण तक लगभग 20 शहरों में समन्वित रूप से आयोजित कार रैलियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया है। अमेरिका की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में सिख समुदाय के लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में एक कार रैली निकाली।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया में भी शांति एवं स्थिरता लाने के लिए समय की मांग है। कार रैली वॉशिंगटन डीसी के मैरीलैंड उपनगर में आयोजित की गई। रैली में भाग लेने वाले लोग पहले गुरुद्वारे गए और फिर रैली स्थल पर आए। कारों को भाजपा के झंडों और अमेरिकी झंडों से सजाया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पैंथर ने मीडियाकर्मी का ऐसे किसा अटैक, पैर जबड़े में दबोचा और फिर...