Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बिल क्लिंटन को सप्‍लाय होती थीं जवान लड़कियां, Jeffrey Epstein Sex Scandal से अमेरिका में आया तूफान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (16:50 IST)
Jeffrey Epstein Sex Scandal: जहां भी सेक्‍स संबंधों की बात आती है, वहां तूफान आना स्‍वाभाविक है। कुछ ऐसा ही अमेरिका की राजनीति में हो सकता है। इस खुलासे के बाद कई हस्‍तियां फंस सकती हैं। जांच चल रही है और देखने वाली बात होगी कि कौन कौन इस केस में फंस सकता है।

अरबपतियों के पास लड़कियां भेजने का मामला : मामला इसलिए गंभीर हो जाता है क्‍योंकि इसमें लड़कियों को कुछ अरबपतियों के पास भेजने से जुडा है। दरअसल, जेफरी द्वारी सुसाइड किए जाने वाले मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से केस के दस्तावेज मांगे तो उससे पूछताछ की रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में केस की सबसे पहली दोषी ब्रिटिश महिला गिलैन मैक्सवेल और जोहानस सोबर्ग नामक महिला के बयान दर्ज हैं। गिलैन पर नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर अमेरिकी अरबपति और फायनेंसर जेफरी एपस्टीन के पास भेजने के आरोप लगे थे, जिसे दोषी भी करार दिया गया था।

बिल क्लिंटन के पास भेजता था लड़कियां : इसी खुलासे के बाद पुलिस ने जेफरी को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों को उस समय के राट्रपति बिल क्लिंटन के पास भेजता था, क्योंकि उन्हें जवान लड़कियां पसंद थीं, जिन्हें उनकी मसाज करते हुए एक भी कपड़ा पहनने की इजाजत नहीं थी। जोहानस सोबर्ग ने भी कबूल किया कि वह 20 साल की उम्र में बिल क्लिंटन की मसाज थेरेपिस्ट (Massage Therapist) नियुक्त हुई थी। जेफरी ने भी एक सवाल के जवाब में यही बताया कि क्लिंटन को जवान लड़कियां काफी पसंद थीं।

क्‍या है 900 पेजों की रिपोर्ट में : न्यूयॉर्क पुलिस ने 900 पेजों की एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें महिलाओं के बयान दर्ज हैं। जेफरी पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण को आरोप साबित हुए थे। उसने 2002 से 2005 के बीच फ्लोरिडा (Florida) में अपने घर में नाबालिग लड़कियों से संबंध बनाए। उन्हें आगे भी कई नामी हस्तियों को सप्लाई किया। 2019 में जेफरी एपस्टीन ने जेल जाने के एक महीने बाद सुसाइड कर ली थी। अब इस केस की आंच उन नामी हस्तियों तक पहुंच सकती है।
Edited By : Navin Rangiyal

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

आईआईटियन्स ने वैश्विक स्तर पर बनाई अपनी विशेष पहचान- राष्ट्रपति

सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा, फर्जी बम धमकियों की सूचना को तत्काल हटाएं

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

RSS ने किया CM योगी के बयान का समर्थन, होसबाले ने कहा- बटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे

આગળનો લેખ