Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

प्लेन हाईजैक की कोशिश नाकाम, कमांडो ने बचाई 148 यात्रियों की जान...

Webdunia
रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (23:59 IST)
ढाका। सरकार संचालित बिमान एयरलाइन्स के दुबई जाने वाले विमान के अपहरण का असफल प्रयास करने वाले एक सशस्त्र अपहरणकर्ता को बांग्लादेश के कमांडो ने रविवार को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी। इस विमान में 148 यात्री सवार थे।
 
सेना, नौसेना और पुलिस ने विमान को उतरते ही घेर लिया। सभी यात्रियों, पायलटों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 
सेना के मेजर जनरल मतिउर रहमान ने बताया कि संदिग्ध की पहचान बांग्लादेशी नागरिक महादी के रूप में की गई है। अपहरणकर्ता महादी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया, जिस वजह से कमांडो को कार्रवाई (गोलीबारी) करनी पड़ी जो 8 मिनट तक चली।
 
रहमान ने चटोग्राम हवाई अड्डे पर एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया, उसे (हाइजैकर) सेना के कमांडो ने घायल अवस्था में पकड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास एक बंदूक थी।
 
वायुसेना के चटग्राम अड्डे के कमांडर एयर वाइस मार्शल मुफीदुर रहमान भी मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जब विशेष बलों की इकाइयां अपनी कार्रवाई के लिए तैयार हो रही थीं तो उन्होंने अपहरणकर्ता को बातों में लगाए रखा।
 
उन्होंने कहा, वह व्यक्ति लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करना चाहता था। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ता ने यात्रियों को बातचीत के दौरान विमान से उतरने दिया। इस बीच ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल नईम हसन ने बताया कि अपहरणकर्ता के पास एक हैंडगन और विस्फोटक थे।
 
उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जाएगी कि यह व्यक्ति हथियारों और विस्फोटकों के साथ विमान में कैसे चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उड़ान बीजी..147 ढाका से चटोग्राम होते हुए दुबई जाने वाली थी। 
 
चटोग्राम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान वापस लौट आया और शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर आपात स्थिति में उतरा।
 
उन्होंने बताया कि विमान के निकास द्वार खोल दिये गए और यात्री उससे तत्काल निकल गए। बाद में विमान के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर भी बाहर आ गए। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, अनमोल पर रखा 20 लाख का इनाम

cyclone dana live : CM मोहन माझी बोले, शून्य मानवीय क्षति का मिशन सफल

cyclone dana से जनजीवन प्रभावित, 500 से ज्यादा ट्रेनों और 300 उड़ानों पर पड़ा असर

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश

આગળનો લેખ
Show comments