Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर रोक, PM शहबाज शरीफ पर लगाया था बड़ा आरोप

Imran Khan
, शनिवार, 5 नवंबर 2022 (22:32 IST)
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सभी टीवी चैनलों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भाषणों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि ये प्रतिबंध ज्यादा देर तक नहीं रहा। कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरान के भाषणों से बैन हटा दिया।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अब से इमरान खान के किसी लाइव, रिकॉर्डिंग का प्रसारण नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले भी इमरान खान से जुड़े कार्यक्रमों पर ऐसा प्रतिबंध लग चुका है। इससे पहले अगस्त महीने में पुलिस अधिकारी और एक महिला मजिस्ट्रेट को धमकी देने के लिए इमरान खान के लाइव भाषणों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि इस बार का प्रतिबंध पिछले प्रतिबंध की तुलना में सख्त बताया जा रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जिन 2 हमलावरों को मैंने खुद पर हमला करते हुए देखा, उन्होंने अगर तालमेल से काम किया होता तो आज में जिंदा नहीं होता। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी शहर वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान गोली लगने के बाद से अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में खान ने यहां एक अस्पताल में व्हीलचेयर पर बैठकर यह बात कही।

इमरान ने कहा, क्योंकि मैं गिर गया, हमलावरों में से एक ने सोचा कि मैं मर गया, और वह वहां से चला गया। पिछले महीने पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व स्टार क्रिकेटर को राजनीति से प्रेरित एक मामले में सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य घोषित कर दिया था।

पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो में गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। इमरान को गोली मारने के आरोपी एक व्यक्ति ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर लोगों को गुमराह कर रहा है और ऐसा करने के लिए वह उसे मारना चाहता था। आखिर किन परिस्थितियों में हमलावर ने यह इकबालिया बयान दिया यह साफ नहीं है।(एजेंसियां)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इमरान पर हमले के बाद पाकिस्तान में बवाल, भारत में PoK बना चुनावी मुद्दा