Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एअर इंडिया की एयर होस्टेस पर लंदन के होटल में हमला, हैंगर से पीटा, फर्श पर घसीटा

एअर इंडिया की एयर होस्टेस पर लंदन के होटल में हमला, हैंगर से पीटा, फर्श पर घसीटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 18 अगस्त 2024 (11:05 IST)
air india crew member : एअर इंडिया की एक एयर होस्टेस पर इस सप्ताह की शुरुआत में लंदन के एक होटल में एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया। आरोपी ने महिला से जमकर मारपीट की और उसे फर्श पर घसीटा।
 
मीडियो खबरों के अनुसार, एयर होस्टेस के कमरे में अनजान शख्स घुस गया और उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावर ने एयर होस्टेस को कपड़े के हैंगर से मारा और फिर उसे फर्श पर घसीटा। चीख पुकार सुनकर होटल में मौजुद लोग कमरे में पहुंचे। एयर होस्टेस को बचाते हुए हमलावर को पकड़ लिया।
 
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनी द्वारा संचालित एक होटल में घुसपैठ की गैरकानूनी घटना से बहुत व्यथित है, जिससे ‍उसके चालक दल की एक सदस्य प्रभावित हुई है।
 
सूत्रों के मुताबिक, एक बेघर व्यक्ति होटल के उस कमरे में घुस गया, जिसमें चालक दल की महिला सदस्य ठहरी हुई थी और उसने उसके साथ बदसलूकी की। उन्होंने बताया कि महिला के चिल्लाने पर आसपास के कमरों में ठहरे हुए अन्य लोग वहां पहुंचे और घुसपैठिये को पकड़ लिया।
 
एक सूत्र ने बताया कि चालक दल की महिला सदस्य का होटल में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जबकि दो अन्य सूत्रों ने दावा किया कि महिला से मारपीट की गई। एयरलाइन ने बयान में कहा कि वह अपनी कर्मचारी को पेशेवर काउंसिलिंग समेत हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है।
 
एअर इंडिया मामले को कानूनी रूप से आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय पुलिस और होटल प्रबंधन के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। हम इस घटना से जुड़े लोगों की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी, बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित