Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आसिफ अली जरदारी हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले राष्‍ट्रपति

asif ali zardari

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (11:29 IST)
Pakistan news in hindi : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति जताने के बाद उसके शीर्ष नेता आसिफ अली जरदारी के दूसरी बार देश का अगला राष्ट्रपति बनने की संभावना है।
 
पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में छपी खबर के अनुसार, अगर स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है तो देश में पीएमएल-एन पार्टी का प्रधानमंत्री और पीपीपी का राष्ट्रपति देखने को मिलेगा।
 
8 फरवरी को हुए चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के एक सप्ताह बाद भी देश में अभी कोई सरकार नहीं बनी है। किसी भी प्रमुख दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनने की संभावना है।
 
इन दोनों दलों के एक साथ आने का मतलब है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को संसद में अधिक सीट मिलने के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सत्ता में नहीं आ पाएगी।
 
पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी इस महीने के अंत तक अपना पद छोड़ने वाले हैं। पीपीपी अध्यक्ष जरदारी (68) 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
 
पीएमएल-एन ने मंगलवार रात पार्टी प्रमुख और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बजाय 72 वर्षीय शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। 74 वर्षीय नवाज़ शरीफ रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में थे और ब्रिटेन में स्व-निर्वासन समाप्त कर पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए थे।
 
इमरान खान की पार्टी को झटका :  पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी को झटका देते हुए पंजाब की प्रांतीय विधानसभा में उसके द्वारा समर्थित तीन निर्दलीय सदस्य प्रतिद्वन्द्वी दल में शामिल हो गए।
 
इधर नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली PML-N) प्रांतीय विधानसभा में निर्वाचित 8 और निर्दलीय सदस्यों तथा नेशनल असेंबली में निर्वाचित एक सदस्य को अपने पाले में लाने में कामयाब रही है। इससे नेशनल असेंबली में उसकी सीटों की संख्या 80 और पंजाब असेंबली में 150 से अधिक हो गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, चुनाव बांड स्कीम असंवैधानिक, लगाई रोक