Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पाकिस्तान में हथियारबंद लोगों ने खदानकर्मियों पर किया हमला, 20 खनिकों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (12:02 IST)
Armed men attack miners in Pakistan: कराची से मिले समाचारों के अनुसार पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में शुक्रवार तड़के अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोयला खदानों पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 20 खनिक मारे गए और 8 घायल हो गए। 'दुनिया न्यूज' (Dunya News) की खबर के मुताबिक यह वारदात प्रांत के डुकी इलाके में हुई।
 
यह हमला पाकिस्तान में हिंसा की कड़ी में नवीनतम है। यह हमला राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से ठीक पहले हुआ है। डुकी के 'डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन' हाजी खैरुल्ला नासिर के अनुसार हमलावरों ने हमले में हथगोले और रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में 10 कोयला खदानें हैं।ALSO READ: सरकार ने हिज्ब उत तहरीर पर लगाया बैन, आतंकी संगठन घोषित, इस देश में हुई थी स्‍थापना
 
नासिर ने बताया कि हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों में भी आग लगा दी। कम से कम 20 खनिक मारे गए और 8 घायल हो गए। हमले के बाद पुलिस अर्द्धसैनिक फ्रंटियर कोर (एफसी) और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंचे।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। डुकी के थानाध्यक्ष हमन्यान खान ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने पहले खनिकों को अलग-अलग समूहों में इकट्ठा किया और फिर उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस और एफसी की टुकड़ियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
 
पाकिस्तान में चालू वर्ष में आतंकवादी हमलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है तथा पहली 3 तिमाहियों में हुई मौतों की संख्या 2023 में दर्ज की गई संख्या से भी अधिक हो गई है। सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) द्वारा जारी तीसरी तिमाही रिपोर्ट (क्यू3) के अनुसार 2023 में 1,523 की तुलना में 2024 की पहली 3 तिमाहियों में मरने वालों की संख्या कम से कम 1,534 हो जाएगी।ALSO READ: कुपवाड़ा में LOC पर घुसपैठ का प्रयास नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
 
ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक विद्रोह का गढ़ रहा है। बलूच विद्रोही समूहों ने पहले भी सीपीईसी परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) इस्लामाबाद की संघीय सरकार पर स्थानीय लोगों की कीमत पर तेल एवं खनिज-समृद्ध बलूचिस्तान का अनुचित दोहन करने का आरोप लगाता रहा है, हालांकि प्रशासन इसे खारिज करता है।ALSO READ: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
 
इस हफ्ते की शुरुआत में कराची में पाकिस्तान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के पास चीनी श्रमिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए एक बलूच विद्रोही समूह के आत्मघाती हमले में 2 चीनी नागरिक मारे गए और 17 लोग घायल हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments