Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खूंखार आतंकी बगदादी का खात्मे के 4 दिन बाद अमेरिका ने जारी किया खौफनाक वीडियो

खूंखार आतंकी बगदादी का खात्मे के 4 दिन बाद अमेरिका ने जारी किया खौफनाक वीडियो
, गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (08:15 IST)
न्यूयॉर्क। आतंकी संगठन आईएस के सरगना का खात्मे के 4 दिन बाद अमेरिका ने बगदादी के ठिकाने पर हुए हमले का वीडियो जारी किया है। शनिवार की आधी रात को सीरिया के इदलिब में बने कंपाउंड पर अमेरिकी सेना ने हमला किया था। इसमें बगदादी का अंत हो गया था।
अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने के 4 दिन बाद अमेरिकी कमांडो के ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया। वीडियो में गोलियां चलती नजर आ रही हैं। अमेरिकी फौज के मुताबिक सीरिया के इदलिब इलाके में जब अमेरिकी कमांडो बगदादी के ठिकाने के करीब पहुंच रहे थे तभी बगदादी के लड़ाकों ने अमेरिकी सेना के एयरक्राफ्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। वीडियो के दूसरे हिस्से में अमेरिका असॉल्ट फोर्स के कमांडो उस परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें बगदादी छिपा हुआ था।
अमेरिकी सेना के मुताबिक ऑपरेशन में घायल कुत्ता अब ठीक है और अपनी ड्यूटी पर लौट आया है। बगदादी के अंत में इस कुत्ते का अहम रोल था। खबरों के मुताबिक कुत्ता ही बगदादी के सामने खड़ा था जिसको देखकर बगदादी ने खौफ में खुद को बम से उड़ा लिया था।
अमेरिकी सेना के अनुसार बगदादी के मरने के बाद 2 घंटे बाद तक अमेरिकी फौज कंपाउंड में थी और इसी दौरान डीएनए टेस्ट के जरिए बगदादी की पहचान की गई थी। अमेरिकी हमले के बाद बगदादी का पूरा ठिकाना मिट्टी में मिल गया और इसी के साथ दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकी का अंत हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जम्मू-कश्मीर से अलग हुआ लद्दाख, आरके माथुर बने पहले उपराज्यपाल