Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Adipurush Controversy : 'आदिपुरुष' को लेकर नेपाल के लोगों में भी गुस्सा, बॉलीवुड की सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2023 (00:11 IST)
काठमांडू। Adipurush Controversy : फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आदिपुरुष में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिन्दी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी। 
 
बैन करने का अधिकार नहीं : मेयर के फैसले का नेपाल सरकार ने आलोचना की है। सरकार की ओर से कहा गया है कि फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगाने का अधिकार मेयर को नहीं है।
 
शाह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।
 
ALSO READ: फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका
उन्होंने कहा कि हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि यदि फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी।
ALSO READ: 'आदिपुरुष' के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे, मनोज मुंतशिर बोले- भावना से बढ़ के और कुछ नहीं...
शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में वर्तमान में दिखाई जा रही सभी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।
 
केएमसी के प्रवक्ता नवीन मनंधर ने कहा कि केएमसी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार काठमांडू के सभी सिनेमाघर सोमवार से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद कर देंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम पहले ही काठमांडू में सिनेमाघर मालिकों से सहयोग के लिए बात कर चुके हैं और वे सोमवार से काठमांडू के सिनेमाघरों में स्वेच्छा से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर सोमवार से हिंदी फिल्में दिखाने के बजाय नेपाली फिल्में दिखा सकते हैं।
 
भारत की बेटी बताने पर विरोध : आज की भौगोलिक सीमाओं के हिसाब से सीता का जन्म, जनकपुर में हुआ था जो नेपाल में है। नेपाल सीता का मायका है. नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने 'सीता भारत की बेटी है' वाले डायलॉग पर ऐतराज जता है।

उन्होंने कहा है कि फिल्म से जब तक डायलॉग हटेंगे नहीं, तब तक यह फिल्म बैन रहेगी। मेयर ने तीन दिनों के भीतर संवाद सही नहीं करने पर सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दी।
 
भारत में भी विरोध : 'आदिपुरुष' शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हुई थी। भारत में भी फिल्म विवादों में हैं। रिलीज से पहले किरदारों के पहनावों और रिलीज होने के बाद इसके डॉयलॉग्स को लेकर विवाद बढ़ रहा है।
 फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं।

'आदिपुरुष' हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म के कुछ संवादों को लेकर भारत में भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है।

हालांकि फिल्म के डॉयलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा है कि जिन संवादों पर आपत्ति है, उन्हें बदला जाएगा। इनपुट एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

આગળનો લેખ
Show comments